छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर इनामी नक्सली की हत्या, शव जंगल से बरामद

Balrampur : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कुख्यात नक्सली छोटू खैरवार की हत्या उसके ही साथियों ने कर दी। छोटू खैरवार 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली था और बलरामपुर में कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा था। उसका शव झारखंड के लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमगांव जंगल से बरामद किया गया है।

माओवादी गुटों के आपसी विवाद में हत्या

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना माओवादियों के आपसी विवाद का नतीजा है। छोटू खैरवार की हत्या माओवादी गुटों के बीच बढ़ते तनाव और मतभेदों को उजागर करती है। घटना छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर स्थित लातेहार जिले में हुई, जहां नक्सली गतिविधियां लंबे समय से सक्रिय रही हैं।

नक्सली वारदातों में था शामिल

छोटू खैरवार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुई कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, उसकी मौत से नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है।

You May Also Like

More From Author