police raid: अब पुलिस की कबाड़ी दुकान में छापेमारी, जब्त किया गया 32 लाख का सामान

महासमुंद । police raid: राज्य के शहरों में अवैध कबाड़ कारोबार में तेजी देखी जा रही है। कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं होने के कारण उनका हौसले बुलंद हो रहा है। रायपुर रोड बसना में पुलिस ने छापा मारा है. जहां स्टोर मालिक को वाहन काटते समय पुलिस ने पकड़ लिया। स्थान से ऑटोमोबाइल और बड़ी मात्रा में ऑटो पार्ट्स जब्त किया गया है। जो अवैध कबाड़ माल बरामद किया गया उसकी कीमत 32 लाख रुपये से अधिक है।

police raid: मुखबिर से सूचना मिलने पर कि बसना के रायपुर रोड स्थित धनानी कबाड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में कबाड़ी सामग्री अवैध रूप से रखी हुई है, पुलिस दस्ते ने दुकान की तलाशी ली. जहां कबाड़ी दुकान के मालिक मो. फैयाज धनानी और उनके 37 वर्षीय पिता मो. इकबाल धनानी बसना के साकिन वार्ड नंबर 07 में पुरानी कारों को गैस कटर से काटते हुए पाए गए। मौके पर पिकअप ट्रक के अंदर काफी मात्रा में कचरा और लोहे का स्क्रैप पाया गया।

police raid: बचाव यार्ड में पाए गए लोहे के गैस कटर और ऑटो पार्ट्स सहित कई अन्य सामान जब्त किए गए। जिसका वजन 12560 किलोग्राम है। इनकी कुल लागत 32 लाख 53 हजार 200 रुपये है, जिसमें एक हार्वेस्टर, चार ट्रैक्टर और एक हार्वेस्टर कटर शामिल है. कबाड़ दुकान के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अपराध दर्ज कर लिया गया है.

You May Also Like

More From Author