रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद अभी तक जितने भी भ्रष्टाचार पूर्ववर्ती सरकार में हुए थे। उनकी हकीकत और जांच अब पूरी हो चुकी है। और कुछ प्रकरणों की जांचअभी चल रही है। वहीं विधानसभा सत्र में जिस तरीके से भाजपा के विधायकों में मांग उठी है कि अब भ्रष्टाचार पर नजीर बनने लायक कार्रवाई की जाए। इसके बाद से अब विष्णुदेव सरकार भ्रष्टाचार को लेकर पूरे एक्शन मोड में आ गई है। सीएमओ पोस्ट पर भी सीएम का ट्विट चल रहा है। जिसमें लिखा है कि विष्णु के सुशासन में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कारवाई ।
अब प्रदेश में सुशासन, भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसेगी बीजेपी

**EDS: IMAGE VIA @vishnudsai** Nava Raipur: Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai chairs a cabinet meeeting, at Mahanadi Bhawan in Nava Raipur, Thursday, Dec. 14, 2023. (PTI Photo) (PTI12_14_2023_000149B)