Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

डकैती की कोशिश में नगर अध्यक्ष समेत 5 गिरफ्तार, हथियार के साथ दबोचे गए


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने डकैती के प्रयास मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, दो लोहे के सब्बल और बाइक बरामद की गई है।

घटना 5 अक्टूबर की रात लगभग 2 बजे पेंड्री रोड के श्याम सुपर मार्किट के पास हुई। दुकानदार राहुल अग्रवाल ने शटर तोड़ने की आवाज सुनी। जब वह बाहर आए, तो तीन नकाबपोश युवक शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। शोर मचाने पर वे भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।

जांजगीर नगर पुलिस अक्षीक्षक योगिता खापर्डे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार बनवा, चैतन्य दिनकर, हितेश दिनकर, जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यबंशी हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिस्टल और कारतूस जितेंद्र दिनकर से खरीदे गए थे।

इस मामले में धारा 331(4), 305(a), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 और BNS आर्म्स एक्ट 25 के तहत कार्रवाई की गई है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस घटना पर कहा कि जांजगीर ही नहीं, छत्तीसगढ़ में जहां भी अपराध हुए हैं, उसमें कांग्रेस की संलिप्तता मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस “अपराध की पटकथा” लिख रही है।

Exit mobile version