रायपुर में न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल, पुलिस अलर्ट!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अश्लीलता फैलाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी (Nude Party) का पोस्टर वायरल हो रहा है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस पोस्टर में बिना कपड़ों के युवक-युवतियों को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया है।

इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्टर

यह पोस्टर इंस्टाग्राम के @sinful_writer1 नामक अकाउंट से जारी किया गया है। पोस्टर के अनुसार न्यूड पार्टी शनिवार को आयोजित की जानी है, हालांकि इसमें किसी भी प्रकार का पता या लोकेशन साझा नहीं किया गया है। राजधानी में इस तरह के आयोजन से समाज में अश्लीलता फैलाने की कोशिश पर लोगों में रोष है।

स्ट्रेंजर हाउस पार्टी का भी पोस्टर वायरल

न्यूड पार्टी के साथ-साथ स्ट्रेंजर हाउस पार्टी (Stranger House Party) का पोस्टर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह पार्टी 21 सितंबर को अपरिचित क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है। इस पार्टी में युवाओं से अपनी शराब खुद लाने को कहा गया है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई की तैयारी

इस पूरे मामले पर रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की जानकारी मिली है और इसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

You May Also Like

More From Author