तखतपुर। नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने तखतपुर के विकास के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया। समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी शिरकत कर जनता का आभार जताया।
भाजपा के 6 पार्षदों की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय
शपथ ग्रहण में कांग्रेस के 9 पार्षदों ने शपथ ली, लेकिन भाजपा के 6 पार्षद अनुपस्थित रहे। इन पार्षदों ने 18 मार्च को शपथ लेने की बात कही, जिससे पूरे कार्यक्रम में यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना रहा।
ईडी कार्रवाई पर सिंहदेव ने साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने ईडी पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ईडी का उपयोग सिर्फ कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने के लिए हो रहा है, जबकि भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने जांच एजेंसी की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इसे भाजपा के इशारों पर काम करने वाली संस्था बताया।
भाजपा की ताला बंदी पर तीखी प्रतिक्रिया
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में हार के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष द्वारा कलेक्ट्रेट में ताला बंदी की घटना की भी टीएस सिंहदेव ने निंदा की। उन्होंने इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
18 मार्च को शपथ लेंगे भाजपा पार्षद
भाजपा के 6 पार्षदों के 18 मार्च को शपथ लेने की घोषणा से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नगर में इस मुद्दे पर चर्चाओं का दौर जारी है कि आखिर भाजपा पार्षदों ने समारोह से दूरी क्यों बनाई।