Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : ग्रेनाइट लांचर और भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद

धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र के एकावारी जंगल, जो ओड़िशा बॉर्डर से लगा हुआ है, में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान की उंगली में गोली लगने से मामूली चोट आई है। वहीं, मौके पर मिले खून के धब्बों से अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम दो से तीन नक्सली घायल हुए हैं।

घटनास्थल पर सर्चिंग के बाद पुलिस को एक बैरल ग्रेनाइट लांचर और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है। बैकअप फोर्स की मदद से एनकाउंटर करने वाली टीम को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है।

धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सलियों के नुआपाड़ा दलम के एकावारी के आसपास होने की सूचना मिली थी। इसके बाद गरियाबंद और धमतरी की डीआरजी टीम को संयुक्त रूप से सर्चिंग में भेजा गया था, जिनके साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

Exit mobile version