Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर में डॉक्टर से 62 लाख की ऑनलाइन ठगी

बिलासपुर: बिलासपुर में एक महिला डॉक्टर से 62 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर को दुबई से आए पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर ठगी की है।

क्या है पूरा मामला?

लिंक रोड मित्र विहार कालोनी निवासी डॉ. बिषाखा डे सक्ति जिले के हसौद में एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। 12 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को मुंबई पार्सल ऑफिस का कर्मचारी बताया। उसने डॉक्टर को बताया कि उनके नाम से दुबई से एक पार्सल आया था, जिसमें पुलिस की वर्दी, एटीएम कार्ड और कीटामिन नामक ड्रग्स मिला है। यह पार्सल मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया है और इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है।

डॉक्टर ने जब इस बात से इनकार किया तो आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए डॉक्टर के बैंक खाते की जांच करने की बात कही। उसने डॉक्टर से कहा कि वह अपना पैसा एक बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दें और जांच के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा। डर के मारे डॉक्टर ने अपने खाते से 61 लाख 93 हजार 720 रुपये आरोपी के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब दो घंटे बाद पैसा वापस नहीं आया तो डॉक्टर को धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

डॉक्टर ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318, 419, 420 और 467 के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version