ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर घर बैठे हर दिन 1000 से 1500 रुपए कमाने का लालच अब लोगों को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। ठग टेलीग्राम और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर मासूम लोगों को फंसाने में जुटे हैं। ये साइबर अपराधी एक मैसेज भेजते हैं जिसमें यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करने के बदले पैसे कमाने का झांसा दिया जाता है।
इस मैसेज में एक सुंदर लड़की की डीपी लगी होती है और बड़ी ही आकर्षक भाषा में ऑफर बताया जाता है — हर सब्सक्रिप्शन पर 50 रुपए। शुरुआत में तीन चैनलों के लिंक दिए जाते हैं, जिन्हें सब्सक्राइब करने के बाद यूज़र को एक वॉट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जाता है। इसके बाद ठग आपसे बैंक डिटेल्स मांगते हैं।
जैसे ही आप अपनी जानकारी साझा करते हैं, आपके साथ ठगी की शुरुआत हो जाती है। कुछ मामलों में ठग लिंक भेजते हैं, जिन पर क्लिक करने से यूज़र के मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो सकता है, जो डिवाइस को रिमोट एक्सेस देने लगता है।
विशेष रूप से बुजुर्ग और गृहणियां जो यूट्यूब पर कंटेंट देखती हैं, ठगों के निशाने पर रहती हैं। उनकी सर्च हिस्ट्री का इस्तेमाल कर उन्हें टारगेट किया जाता है।
इसके अलावा, अगर अचानक किसी अंजान यूपीआई ऐप से आपके खाते में पैसे आते हैं तो तुरंत उसे वापस न करें। पहले जांच लें कि कहीं यह किसी फ्रॉड का हिस्सा तो नहीं, क्योंकि यह भी एक नई ठगी की तरकीब है जिससे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।
सावधानी बरतें:
- किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- वॉट्सऐप या टेलीग्राम पर अनजान नंबर से मिले ऑफर्स को नजरअंदाज करें।
- बैंक डिटेल्स कभी किसी अजनबी से न साझा करें।
- यूपीआई के जरिए आए संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जांच जरूर करें।