वक्फ संशोधन बिल संसद से पास, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर बोला हमला

रायपुर। संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस देश के हितों को ताक पर रखकर वोट बैंक की राजनीति करते हैं।

ओपी चौधरी ने कहा, “कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की राजनीति का आधार सिर्फ तुष्टिकरण रहा है। उन्होंने वोट बैंक के लिए नीतियां बनाईं, जिससे देश का भविष्य खतरे में पड़ा। भारतीय जनता पार्टी की नीति हमेशा से रही है – ‘सभी को न्याय, किसी को तुष्टिकरण नहीं।’ वक्फ बोर्ड से जुड़ा नया कानून इसका सशक्त उदाहरण है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में लाया गया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रावधान देश के कानूनों को ताक पर रखकर कुछ लोगों के शोषण का जरिया बन गए थे। खासकर गरीब मुस्लिमों को इससे नुकसान पहुंच रहा था। ऐसे नियमों को खत्म करना किसी भी जिम्मेदार सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए और मोदी सरकार ने यही करके दिखाया है।

बिल को लेकर संसद में लंबी चर्चा हुई। राज्यसभा में 14 घंटे से ज्यादा चर्चा के बाद रात 2:32 बजे वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ। इसके पक्ष में 128 वोट और विरोध में 95 वोट पड़े। इससे पहले लोकसभा में भी 12 घंटे की चर्चा के बाद रात 1:56 बजे इसे मंजूरी दी गई। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट और विरोध में 232 वोट डाले गए।

You May Also Like

More From Author