Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पेपर डिस्पोजल बनाने वाले की बेटी का हुआ UPSC में सलेक्शन, OP Choudhary ने फोन पर की बात

Raipur : मंत्री ओपी चौधरी ने पेपर डिस्पोजल बनाने वाले प्रवीण राठी को फोन कर उनकी बेटी के यूपीएससी में चयन पर बधाई दी. मंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्राची राठी से भी बात की. प्राची भी फोन पर थोड़ी भावुक हो गईं और उन्होंने ओपी चौधरी को बताया कि कैसे उनके बनाए मोटिवेशनल वीडियो ने उनकी मदद की.

मंत्री ओपी चौधरी ने यह भी कहा की कि वह राठी परिवार के घर जाएंगे और उन्हें बधाई देंगे. आपको बता दें कि राठी परिवार की बेटी प्राची का यूपीएससी में चयन हुआ है और उनकी रैंक 443वीं है.

https://fb.watch/rxNskadeee/

Exit mobile version