Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पुलिस ने सुलझाई हाई-प्रोफाइल चोरी, अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 30 लाख से अधिक का सामान बरामद

मुंगेली। जिले की एक हाई-प्रोफाइल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन ‘बाज’ के तहत सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से पुलिस ने ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से मुख्य आरोपी को दबोचा। चोरी के बाद आरोपी दिल्ली भागकर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहे थे।

शिकायत के बाद बनी स्पेशल टीम

पृथ्वीग्रीन कॉलोनी निवासी प्राची आयुषराम और त्रिभुवन यादव ने सिटी कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर SDOP मयंक तिवारी और DSP नवनीत पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

एयरपोर्ट रिकॉर्ड से मिला सुराग

पुलिस ने CCTV फुटेज, तकनीकी ट्रैकिंग और एयरपोर्ट रिकॉर्ड्स की मदद से आरोपियों की गतिविधियों को ट्रैक किया। जांच के बाद ग्वालियर से आरोपी सुरज कुर्रे को गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह के दूसरे सदस्य संदीप सतनामी फरार हो गए, जबकि आगे की कार्रवाई में पुलिस ने वेदप्रकाश उर्फ बेदू और गुलशन साहू को भी हिरासत में लिया।

लाखों का सामान जब्त

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 30,67,740 रुपए मूल्य की नगदी, जेवर, मोबाइल और वाहन बरामद किए हैं। फिलहाल फरार आरोपी संदीप सतनामी और मंजीत की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी कई जिलों में चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है।

एसपी ने दिया मानवीय संदेश

इस पूरे मामले में एक भावनात्मक पहलू भी सामने आया। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान जब पीड़ित आयुष की पत्नी रोने लगीं तो एसपी भोजराम पटेल ने आश्वासन देते हुए कहा था कि “एक भाई अपनी बहन के लिए जो करता है, वैसा ही इस मामले में हम करेंगे।” पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सफलता के बाद प्रार्थी परिवार ने पूरी टीम और एसपी का आभार जताया।

Exit mobile version