Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Operation Muskaan : खुशियां लौटीं, 504 गुमशुदा बच्चे अपने परिवारों से मिले

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक महीने में 504 गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया है। यह अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक चलाया गया था।

50 बालक और 454 बालिकाओं को उनके परिवारों से मिलवाया गया। इनमें से कई बच्चे कई सालों से लापता थे। इनमें सर्वाधिक जिला दुर्ग के 93, बलौदाबाजार 58, बिलासपुर के 41 और दूसरे जिलों के गुमशुदा बच्चे शामिल हैं।

क्या है आपरेशन मुस्कान

आपरेशन मुस्कान लापता बच्चों का पता लगाने और उनके पुनर्वास के लिए चलाई गई एक योजना है, जिसे गृह मंत्रालय के अधीन संचालित किया जाता है। यह एक ऐसा अभियान है जिसमें राज्य पुलिस के कर्मचारी लापता बच्चों की पहचान करने, उन्हें बचाने और उन्हें उनके परिवारों से मिलवाने के लिए कोशिश करते हैं।

Exit mobile version