रायपुर। मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर में हुए हमलों में आतंकी ठिकाने पूरी तरह नेस्तनाबूत हो गए हैं। इस साहसिक कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लेकर डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
सीएम विष्णुदेव साय ने जताई वीरों को श्रद्धांजलि
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“हर-हर महादेव, वंदे मातरम्!”
उन्होंने भारतीय सेना के साहसिक कदम को सराहा और कहा कि भारत अब जवाब देने में देर नहीं करता।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का तीखा प्रहार
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिखा,
“ये नया भारत है, घर में घुस कर मारता है!”
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को वीरता की मिसाल बताया और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को देश की शक्ति का प्रतीक कहा।
अरुण साव का भावुक संदेश
डिप्टी सीएम अरुण साव ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा,
“जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 सिंदूर उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने #OperationSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है।”
उन्होंने आगे लिखा,
“ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है। घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना, वंदे मातरम्!”