Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दीपक बैज की रेकी मामले पर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही का बहिष्कार

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निवास की कथित रेकी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। सदन से बाहर आकर कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

संसदीय कार्यमंत्री पहुंचे, लेकिन नहीं बनी बात

विपक्षी विधायकों को मनाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप पहुंचे, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उनकी बात नहीं मानी और प्रदर्शन जारी रखा।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, “प्रश्नकाल के दौरान हमने दीपक बैज के घर की रेकी का मुद्दा उठाया था। यह लोकतंत्र की हत्या है। हमारे नेताओं को डराने और षड्यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, इसलिए हमने पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।”

Exit mobile version