रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले कांग्रेस ने रणनीति बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत 13 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जो शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
इस अहम बैठक में 14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी और विपक्ष की रणनीति तय होगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस, मानसून सत्र के दौरान खाद की कमी, युक्तियुक्तकरण, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है।
गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा। कांग्रेस इस छोटे लेकिन अहम सत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाने और सरकार से तीखे सवाल पूछने के मूड में है। पार्टी का फोकस जनता से जुड़े वास्तविक मुद्दों को सदन में जोरदार ढंग से रखने पर है।