Balrampur : धान मिसाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर और थ्रेसर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए, साथ ही आसपास की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार गांव की है, जहां किसान के खलिहान में धान मिसाई का काम चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, पहले ट्रैक्टर के इंजन में आग लगी, जिसने थ्रेसर और फसलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।