छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। रायपुर जिले के ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को पूरी की जाएगी। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जानकारी दी है।

पंच पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया

ग्राम पंचायत के पंच पदों के लिए प्रवर्गवार और महिलाओं के लिए स्थानों के आरक्षण एवं आबंटन की प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को होगी।

  • 8 जनवरी: जनपद पंचायत कार्यालय धरसींवा, तिल्दा-नेवरा और अभनपुर में सुबह 11 बजे।
  • 9 जनवरी: जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में दोपहर 11 बजे।

सरपंच पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया

ग्राम पंचायत के सरपंच पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया भी 8 और 9 जनवरी को आयोजित होगी।

  • 8 जनवरी: जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में दोपहर 2 बजे।
  • 9 जनवरी: धरसींवा, तिल्दा-नेवरा और अभनपुर के जनपद पंचायत कार्यालयों में दोपहर 2 बजे।

जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण

जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया 9 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी। यह प्रक्रिया धरसींवा, तिल्दा-नेवरा और अभनपुर के जनपद पंचायत कार्यालयों में संपन्न होगी।

जिला पंचायत सदस्य पदों का आरक्षण

जिला पंचायत के सदस्य पदों के लिए प्रवर्गवार आरक्षण प्रक्रिया 9 जनवरी को दोपहर 1 बजे रायपुर के शहीद स्मारक भवन, पुराना बस स्टैंड में होगी।

जनपद पंचायत सदस्य पदों का आरक्षण

जनपद पंचायत के सदस्य पदों के आरक्षण की प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को निर्धारित है।

  • 8 जनवरी: जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में सुबह 11 बजे।
  • 9 जनवरी: धरसींवा, तिल्दा-नेवरा और अभनपुर में सुबह 11 बजे।

You May Also Like

More From Author