हड़ताल पर अल्टीमेटम: पंचायत सचिवों को 24 घंटे में ड्यूटी पर लौटने का आदेश, न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी

रायपुर। पंचायत संचालनालय के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सचिवों को कर्तव्यों पर लौटने के लिए तत्काल आदेश जारी करें।

आदेश का पालन न करने पर हड़ताली सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। बता दें कि प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे पंचायतों के कामकाज ठप हो गए हैं। अनिवार्य सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी रुकावट आ रही है।

संचालक ने पत्र के माध्यम से सभी जिला पंचायतों को सचिवों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और पंचायत निधि आहरण से जुड़े निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अलावा, इस पत्र की कॉपी प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर और सभी जिलों के कलेक्टरों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है।

You May Also Like

More From Author