Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बस्तर में कथा का आयोजन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले में आयोजित एक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भाग लिया। उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करने और नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में कथा आयोजित करने की घोषणा की। उनका कहना है कि इस पहल का उद्देश्य हिंदू विचारधारा के प्रति लोगों को जागरूक करना और शांति स्थापित करना है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 19 जनवरी को आदिवासी जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का मकसद गांव-गांव और मोहल्ला-मोहल्ला में बागेश्वर मंडल स्थापित करना है, जो हनुमान चालीसा का पाठ कर धर्मांतरण को रोकने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि जो भी दान उन्हें प्राप्त होगा, उससे गरीब बेटियों का घर बसाने का काम किया जाएगा।

26 फरवरी को होगा 251 बेटियों का विवाह
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे बताया कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शुभारंभ होगा। इसके बाद 26 फरवरी को 251 गरीब बेटियों का विवाह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से इन कार्यक्रमों में शामिल होने का आह्वान भी किया।

Exit mobile version