Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बच्चों के कपड़ों पर बवाल: प्रदीप मिश्रा बनाम सांता क्लॉज

Pandit Pradeep Mishra

Pandit Pradeep Mishra

रायपुर : प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायपुर में शिव महापुराण कथा के दौरान एक बयान दिया, जो चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने बिना नाम लिए एक धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए बच्चों को सांता क्लॉज की टोपी और लाल रंग के कपड़े पहनाने पर आपत्ति जताई।

पंडित मिश्रा ने कहा, “बच्चों को जोकर जैसा दिखाने की बजाय उन्हें भारतीय वीरों जैसे छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और झांसी की रानी के कपड़े पहनाने चाहिए। यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करेगा।”

उन्होंने भक्तों से सनातन धर्म की साख को प्रबल बनाने की अपील करते हुए कहा, “अपना धर्म मत छोड़ो। अपने घर का खाना सबसे अच्छा होता है, चाहे वह कितना भी साधारण क्यों न हो। अपने मूल को पहचानो और अपनी संस्कृति को संजोकर रखो।”

यह बयान रायपुर के सेजबहार में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान दिया गया। पंडित मिश्रा ने इस अवसर पर भक्तों को अपने बच्चों को भारतीय परंपरा से जोड़ने और उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहने की सलाह दी।

Exit mobile version