लोमड़ी के हमले से दहशत, 6 लोग घायल, वन विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप

Korba। जिले के विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में एक बार फिर लोमड़ी के हमले का आतंक फैला है। गुरुवार रात को लोमड़ी ने 6 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हमलों से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गहरी नाराजगी है, उनका कहना है कि विभाग अभी तक इस उत्पाती लोमड़ी को पकड़ने में नाकाम रहा है।

गुरुवार को पोड़ी निवासी गीता बाई पर जंगल के पास अचानक लोमड़ी ने हमला किया। इसके बाद नगराहीपारा में 11 वर्षीय योगेश कुमार राज, अंश वीर मरावी, और बुजुर्ग लाला राम मरावी (75) पर भी इसी तरह से हमले हुए। सोनसरी में नदी किनारे 13 वर्षीय राजेंद्र कुमार टेकाम और रितु कुमारी (11) भी लोमड़ी के हमले का शिकार बने।

इससे पहले भी जंगल से सटे क्षेत्रों में लोमड़ी के हमलों की घटनाएं देखी गई हैं, जिससे ग्रामीणों में खौफ बढ़ गया है। पिछले कुछ हफ्तों में बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा के राजीव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में लोमड़ी के हमलों में कुल 17 लोग घायल हो चुके हैं। लगातार बढ़ती इन घटनाओं के बीच ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

You May Also Like

More From Author