छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई: भूपेश बघेल के करीबी शराब कारोबारी पप्पू बंसल EOW की हिरासत में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले शराब कारोबारी पप्पू बंसल को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पप्पू बंसल से घोटाले से जुड़े पैसों की हेराफेरी और निवेश को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

दो आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ

EOW की टीम ने पप्पू बंसल को पहले से रिमांड पर चल रहे व्यापारी विजय भाटिया के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ शुरू की है। अधिकारियों का फोकस उन लेन-देन और निवेश चैनलों पर है, जिनसे घोटाले के पैसे को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि पप्पू बंसल की औपचारिक गिरफ्तारी भी जल्द की जा सकती है।

क्या है शराब घोटाले का मामला?

यह घोटाला वर्ष 2019 से 2022 के बीच कथित तौर पर सरकारी शराब बिक्री में हुए व्यापक भ्रष्टाचार से जुड़ा है। आयकर विभाग ने 2022 में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल कर खुलासा किया था कि छत्तीसगढ़ में एक संगठित सिंडिकेट के जरिए रिश्वतखोरी और अवैध दलाली का जाल फैला है। आरोप है कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड अनवर ढेबर था, जो रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर का भाई है।

ED की जांच में सामने आया 2161 करोड़ का घोटाला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आयकर विभाग से मिले दस्तावेजों के आधार पर पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और अपनी चार्जशीट में 2161 करोड़ रुपये के घोटाले की पुष्टि की। चार्जशीट के मुताबिक, 2017 में आबकारी नीति में संशोधन के बाद CSMCL (छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड) के जरिये शराब बिक्री का अधिकार मिलने के बाद इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा सहित 21 आरोपी

ED ने इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर 3773 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें उन्हें सिंडिकेट का मुख्य संचालक बताया गया है। इस घोटाले में अब तक 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें अनवर ढेबर, अनिल टूटेजा, यश टूटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, कई डिस्टलरी कंपनियों, और शराब कारोबारियों के नाम शामिल हैं।

जांच एजेंसियां सक्रिय, कई और गिरफ्तारियां संभव

ईओडब्ल्यू और ईडी की टीमें घोटाले से जुड़े हर एंगल की गहन जांच कर रही हैं। पप्पू बंसल से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी बड़ी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है। सरकार और एजेंसियों का कहना है कि इस घोटाले के हर जिम्मेदार व्यक्ति को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

You May Also Like

More From Author