नवनिर्वाचित विधानसभा के सभी सदस्यों को छत्तीसगढ़ महतारी के नाम और गौरव को बढ़ाने के लिये छत्तीसगढ़ी भाषा मे शपथ लेने चाहिए यह अपील करते हुए एम. ए. छत्तीसगढ़ी के छात्र संगठन पैरामेडिकल के स्टाफ अनुरोध करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुए 23 वर्ष हो गए है लेकिन राजभाषा को अपना सम्मान और स्थान नही मिल पाया है !
यही अवसर है कि सरकार राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ लेकर राजभाषा के प्रति अपनी भावना प्रकट करें और अपने नए कार्यकाल में पूरे प्रदेश में राजभाषा छत्तीसगढ़ी को कामकाज में व्यवहार में लाने का प्रयास करे इससे न केवल आम छत्तीसगढ़िया को गर्व होगा अपितु भाषा के मान बढ़ेंगे इसके समर्थन में एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र सुरेन्द्र टंडन,हेमलाल कुर्रे,मनोज,राहुल,लोकेश,हलधर,प्रतीक,अनुभव,अमित बर्मन ,व पैरामेडिकल स्टाफ मोनिका साहू,मीनाक्षी,आँचल,निकिता,धनेंश्वरी,कुणाल,श्रद्धा,,मोनिका,हिमानी,निशा,शालिनी, वर्षा साहू,व डॉ मुकेश वर्मा ने भी किये