रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अवैध वेंडिंग और टिकट चेकिंग के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद के नेतृत्व में मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, वाणिज्य निरीक्षकों, कार्यालय स्टाफ और टीटीई की टीम ने रायपुर, दुर्ग और भाटापारा स्टेशनों सहित छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों में औचक जांच की।
इस दौरान 11 अवैध वेंडर पकड़े गए, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंपा गया है। इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफॉर्म परमिट खाद्य सामग्री बेचने पर रोक की सख्त चेतावनी दी गई है। रेल प्रशासन ने अनधिकृत वेंडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने की प्रतिबद्धता दोहराई है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।
टिकट चेकिंग में भी सख्ती:
अभियान के दौरान टिकट जांच भी की गई, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे 33 और अनियमित टिकट वाले 13 यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे कुल ₹16,720 जुर्माने के रूप में वसूले गए।
दुर्ग स्टेशन पर वेंडर ने की यात्री से मारपीट:
18 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस (12844) के जनरल कोच में दुर्ग स्टेशन पर एक वेंडर द्वारा यात्री से मारपीट की घटना सामने आई। शिकायत “रेल मदद” पोर्टल (क्रमांक 2025041805450) के जरिए दर्ज की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, अत्यधिक भीड़ के बीच वेंडर जबरन कोच में घुसा और विरोध करने पर गाली-गलौज व हाथापाई करने लगा। जांच में इस घटना की पुष्टि हुई, जिसके बाद दुर्ग स्टेशन पर फल बेच रहे 12 वेंडरों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 144 और 145(बी) के तहत केस दर्ज किए गए। यह जानकारी सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, रायपुर को भेजी गई।