बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के अंतिम चरण के तहत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लागू किया गया है, जिससे कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है।
इसी तरह चक्रधरपुर मंडल के सागारा स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में 11 मई से 26 मई 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों को रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जानने के लिए NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन का उपयोग करें।
रद्द की गई ट्रेनें:
- 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस: 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29 मई
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस: 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मई
- 18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस: प्रतिदिन रद्द – 11 से 26 मई
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस: 11, 13 और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होते हुए
- 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस: 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर
अधिक जानकारी के लिए:
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।