रेलवे में बदहाली का आलम अब भी जारी है। टिकट की कीमतों में लगातार इजाफा होने के बावजूद लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सागर जिले में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली जहां भोपाल से रीवा की ओर चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में खराबी आ गई। इससे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेन लगभग 5 घंटे लेट हो गई।
रेवांचल एक्सप्रेस के AC कोच B-5 का एसी काम नहीं कर रहा था। अंदर बैठे यात्री उमस और गर्मी से परेशान हो गए। शिकायत करने पर भी जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद ट्रेन को बीना स्टेशन पर रोक दिया गया।
काफी समझाइश के बाद भी जब यात्री नहीं माने तो राज रानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई और यात्रियों को उसमें बैठाया गया। इसके बाद ट्रेनें रवाना हुईं। यात्रियों के हंगामे के कारण रेवांचल एक्सप्रेस 5 घंटे लेट हो गई, और अन्य ट्रेनें भी इससे प्रभावित हो गईं और लेट हो गईं।