जांजगीर चांपा. ऑपरेशन का नाम सुनते ही मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, लेकिन जांजगीर के एक निजी नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, जिसमें मरीज ऑपरेशन के वक्त गाने गाते दिख रहा.
जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले के हसौद के रहने वाले 75 वर्षीय गंगा राम यादव हर्निया के ऑपरेशन के दौरान तू 16 बरस की मैं 17 बरस का… गाना गा रहा है. मरीज के इस अंदाज से ऑपरेशन करने वाले सर्जन भी खुश दिख रहे हैं. गाना गाने के बाद गंगा राम डॉक्टर से चर्चा भी कर रहा है. बता दें कि गंगा राम यादव का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है.