चंदखुरी में भगवान राम की प्रतिमा स्थापना पर वित्तीय संकट, निर्माण कार्य रुका

रायपुर। देशभर में अयोध्या के भव्य राम मंदिर की चर्चा और जय श्री राम के जयघोष के बीच छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में भगवान राम की प्रतिमा स्थापना कार्य वित्तीय संकट से जूझ रहा है। इस संकट के चलते निर्माण कार्य रुक गया है, जिससे परियोजना को झटका लगा है।

पेमेंट न मिलने से निर्माण कार्य ठप
ग्वालियर के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा, जो भगवान राम की प्रतिमा बना रहे हैं, ने पेमेंट न मिलने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार राम किशोर से भुगतान नहीं मिला है, जिससे पिछले एक महीने से मूर्ति निर्माण का काम बंद है। दीपक का कहना है कि उन्होंने कई बार कॉल और मैसेज के जरिए ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ठेकेदार फोन नहीं उठाता या भुगतान न होने की बात कहता है।

ठेकेदार और पर्यटन बोर्ड की सफाई
इस मामले में ठेकेदार राम किशोर झा ने कहा कि पेमेंट का कोई मसला नहीं है और मार्च से पहले भगवान राम की प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। वहीं, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की पीआरओ अनुराधा दुबे ने कहा कि समस्या पेमेंट में नहीं, बल्कि सैंड स्टोन की उपलब्धता में है। उन्होंने बताया कि मूर्ति निर्माण के लिए समान आकार के पत्थरों की आवश्यकता है, जो फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जल्द ही पत्थर मिलने के बाद मूर्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author