Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Paytm Ban : RBI ने तत्काल प्रभाव से लगाई रोक.. पुराने ग्राहकों का क्या होगा ?

Paytm

Paytm

RBI ने 31 जनवरी 2024 को तत्काल प्रभाव से Paytm पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही, बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद मौजूदा ग्राहकों के खाते में भी जमा राशि डालने पर रोक लगा दी गई है|

यह रोक केवल Paytm पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहकों और मौजूदा ग्राहकों के खाते में जमा राशि डालने पर लागू है। Paytm पेमेंट्स बैंक के अन्य सभी कार्य, जैसे कि भुगतान करना, पैसे भेजना और बिलों का भुगतान करना, पहले की तरह ही जारी रहेंगे।

RBI ने कहा है कि Paytm पेमेंट्स बैंक के जो मौजूदा ग्राहक हैं वह अपने अभी के अमाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहें वह पैसा सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर तारीख की कोई पाबंदी नहीं है. आपके खाते में अभी जितना पैसा है उसे आप आगे अपनी इच्छानुसार किसी भी तिथि तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

RBI ने कहा है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ग्राहक अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग व नेशनल मोबिलिटी कार्ड्स में पैसा नहीं डाल पाएंगे. हालांकि, ब्याज, कैशबैक और रिफंड उनके अकाउंट में आ सकते हैं.

Exit mobile version