रायपुर। छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। रायपुर में कुछ संदिग्ध घुसपैठियों की गिरफ्तारी के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पिछले 11 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, तब भी बॉर्डर पार कर घुसपैठिए छत्तीसगढ़ तक कैसे पहुंच रहे हैं? उन्होंने इसे दोनों सरकारों की असफलता करार दिया।
इसके साथ ही बैज ने प्रदेश में रेत माफिया के बढ़ते दबदबे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जंगलराज कायम हो चुका है और यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन पूरी तरह लाचार है और माफिया बेलगाम हो चुके हैं।
इधर रायगढ़ में मरीन ड्राइव निर्माण के नाम पर हुए अतिक्रमण हटाने के बाद पीड़ितों से मुलाकात कर बैज ने ग़रीबों के हक़ में आंदोलन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने रायगढ़ डीसीसी को जल्द आंदोलन की रणनीति तय करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के प्रवक्ता बताने वाले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर भी बैज ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चंद्राकर भारतमाला घोटाले के खुलासे के बाद बौखलाहट में इस तरह के बयान दे रहे हैं। बैज ने कहा कि विधायक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही और घोटाले में खुद फंसने के डर से वे फालतू बयानबाज़ी कर रहे हैं।
कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ की सियासत इस समय रेत माफिया, घुसपैठ और अतिक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर खासा गरमा गई है।