रायपुर। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश और रेत माफिया के बीच कथित बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विधायक से बात करने के बाद मीडिया के सामने बयान दिया।
“AI से छेड़छाड़ कर जारी किया गया ऑडियो”
दीपक बैज ने कहा, “यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जमाना है। कांग्रेस विधायक को बदनाम करने के लिए इस ऑडियो में छेड़छाड़ की गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सुनियोजित तरीके से पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।
मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक बैज ने वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी मतदाताओं और मतदाता सूची से नाम कटने की घटनाओं को उजागर किया है।
- बैज ने उदाहरण देते हुए बताया कि एक मोबाइल से 12 मिनट में 14 मतदाताओं के नाम हटाए गए।
- उनका कहना है कि बीजेपी और चुनाव आयोग के गठजोड़ से यह गड़बड़ी की जा रही है।
बीजेपी पर निशाना
दीपक बैज ने बीजेपी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भाजपा मंत्री और नेता सत्ता के नशे में चूर हैं, वे कार्यकर्ताओं को कीड़ा-मकोड़ा समझते हैं।” उन्होंने मंत्री ओपी चौधरी पर भी निशाना साधा कि उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से तक मुलाकात नहीं की।
बढ़ते बिजली बिल पर नाराजगी
बिजली दरों को लेकर भी बैज ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “पहले जहां बिल 5 रुपये आता था, अब 15 रुपये आ रहा है। यानी दोगुना-तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है।”
- उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर सरकार “महतारी वंदन योजना” के नाम पर महिलाओं को 1000 रुपये देती है, वहीं दूसरी ओर बिजली बिल और अन्य तरीकों से 2000 रुपये वसूल रही है।