राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर पीसीसी चीफ ने कहा, ‘इतंजार करना था’

Raipur : राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मैंने सभी लोगों से चर्चा की है. रिपोर्ट बनाकर AICC को भेजी है. पार्टी अभी जांच कर रही है. राधिका खेड़ा को पार्टी के निर्णय के आने तक का इंतजार करना था. वर्तमान संचार विभाग के पदाधिकारी पर कार्रवाई पर पीसीसी चीफ ने कहा कि मैंने अपनी पूरी रिपोर्ट AICC को भेज दी है. अब AICC को निर्णय लेना है.

राधिका खेड़ा के श्रीराम मंदिर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रामलला के मंदिर कोई भी जा सकता है. देश का हर नागरिक जा सकता है. इसको किसी जाति, धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.

मुख्यमंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम साय पहले कर्नाटक के मामले को सुलझाएं. महिला पहलवानों के बारे में पहले सोचना चाहिए. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने मन बना लिया है की कांग्रेस को जिताना है. कांग्रेस की 5 गारंटी देश की जनता के हित में काम करेगी. बीजेपी घबराई हुई है. इसलिए दूसरे के घरों में झांकने में लगी हुई है

You May Also Like

More From Author