विधानसभा चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, प्रमुख राजनैतिक पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं, जांजगीर चांपा जिले में भी राहुल गांधी का प्रवास प्रस्तावित है, इसे लेकर कार्यकर्ताओ की बैठक लेने पीसीसी चीफ दीपक बैज कल जांजगीर पहुंचे थे , बैठक लेकर दीपक बैज ने कार्यकर्ताओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मिडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने बताया कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा रायगढ़, सक्ती, जांजगीर चाम्पा, कोरबा, सूरजपुर अंबिकापुर जिले में प्रस्तावित है, इसको लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है और जोर शोर से स्वागत की तैयारी की जा रही है, पीसीसी चीफ ने विधानसभा चुनाव में हार से हताश कार्यकर्ताओ को रिचार्ज कर लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम लाने का दावा किया।
उन्होंने BJP को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि मोदी सरकार 205 लाख करोड़ के कर्ज में डूब चुकी है, देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, अर्थव्यवस्था डूब चुकी है, लेकिन भाजपा इन पर कोई चर्चा नहीं करती, दीपक बैज ने जांजगीर चाम्पा के सभी 8 विधानसभा में कांग्रेस के विधायक होने की बात कहते हुए ये सीट जितने का दावा किया।