Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

निकाय चुनाव में कांग्रेस का जोरदार प्रचार, दीपक बैज बोले- बीजेपी के नेता हताश होकर घर बैठ गए

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं और राजनीतिक दलों का प्रचार जोर पकड़ चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘गेम चेंजर’ करार दिया और बीजेपी पर तीखा हमला बोला।

बैज ने कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव में रुचि नहीं दिखा रहे क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि एक साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया। जनता उन्हें नकार देगी, इसलिए वे घर बैठ गए हैं।

दीपक बैज ने रायपुर के विभिन्न वार्डों में कई जनसभाओं को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता तक पहुंच रहा है और पार्टी के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में डटे हैं। उन्होंने बताया कि आज वे 12-13 सभाएं करेंगे और जनता में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

बीजेपी के घोषणा पत्र को ‘कॉपी-पेस्ट’ बताने के आरोपों पर पलटवार करते हुए बैज ने कहा कि कांग्रेस ने 36 बिंदुओं पर आधारित घोषणापत्र जारी किया है, जबकि बीजेपी का घोषणापत्र मात्र 20 बिंदुओं की ‘गोल-गोल जलेबी’ की तरह है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने एक साल में कोई ठोस काम नहीं किया, इसलिए जनता उनके घोषणा पत्र को सिरे से नकार देगी।

रायगढ़ में महापौर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा चाय बनाने को लेकर भी बैज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि सीएम मोदी की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब समझ चुकी है।

दीपक बैज ने यह भी कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी के नेता प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं और उनके स्टार प्रचारक अमित शाह भी अब तक नजर नहीं आए हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सिर्फ जगदलपुर तक ही सीमित रह गए हैं और सीएम भी सिर्फ अपने ही क्षेत्र में ध्यान दे रहे हैं।

Exit mobile version