चोरी की चपेट में कांग्रेस मुख्यालय: पीसीसी चीफ दीपक बैज का iPhone 15 Pro मीटिंग के दौरान गायब

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone 15 Pro पार्टी कार्यालय से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। यह घटना उस समय हुई जब वे एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक ले रहे थे।

दरअसल, राजधानी रायपुर में इन दिनों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की हलचल तेज है, क्योंकि 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे ‘किसान, जवान, संविधान’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर के साइंस कॉलेज में पहुंचेंगे। इसके मद्देनज़र पार्टी पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।

इसी क्रम में दीपक बैज आज एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। बैठक के बाद वे मीडिया से बातचीत कर जैसे ही वापस अंदर लौटे, उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल फोन गायब है। हॉल में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि उनका iPhone टेबल पर रखा हुआ था लेकिन कुछ ही देर में वह गायब हो गया।

बैठक में उनके साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद थे। पीसीसी चीफ के निजी सहायक राम साहू के अनुसार, फोन बैठक के दौरान टेबल पर ही रखा गया था लेकिन बाद में नहीं मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मोबाइल इस वक्त बंद आ रहा है, जिससे चोरी की आशंका और गहरी हो गई है।

You May Also Like

More From Author