Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दीपक बैज का बड़ा हमला: नकली दवाओं, धान खरीदी और AI फोटो कांड पर सरकार को घेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में चल रही कई गंभीर घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने नकली दवाइयों, धान खरीदी और ट्रिपलआईटी रायपुर में एआई अश्लील फोटो कांड को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। साथ ही, कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर भी जानकारी दी।

नकली और अमानक दवाओं पर उठाए सवाल

दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में नकली कफ सिरप और अमानक दवाइयां खुलेआम बिक रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार अपने फायदे के लिए जनता के जान-माल से खिलवाड़ कर रही है। छत्तीसगढ़ में नकली दवाओं का व्यापार जोरों पर है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह लापरवाह है।”

धान खरीदी को लेकर सरकार पर निशाना

PCC चीफ ने कहा कि अभी भी 6 लाख किसान पंजीकृत नहीं हो पाए हैं। उन्होंने एग्रीस्टैक पोर्टल की जटिल प्रक्रिया को किसानों के लिए नुकसानदायक बताया और कहा कि “सोसायटियों में भी किसानों का ऑफलाइन पंजीकरण होना चाहिए।”
उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य में धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू होनी चाहिए और किसानों को 3,286 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जाए, जिसमें केंद्र द्वारा बढ़ाया गया MSP भी शामिल हो।

ट्रिपलआईटी रायपुर AI फोटो कांड पर चिंता

नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में एक छात्र द्वारा 36 छात्राओं की तस्वीरों को AI से मॉर्फ कर अश्लील बनाने के मामले पर दीपक बैज ने कहा कि “यह अत्यंत गंभीर अपराध है, जो छात्राओं की गरिमा पर सीधा प्रहार है। सरकार को तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति हो सकती है।”

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान जारी

दीपक बैज ने बताया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान सक्रिय रूप से चल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जिलों का दौरा कर जनता और स्थानीय नेताओं से संवाद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा — “लोकतंत्र में ऐसी संगठनात्मक सक्रियता केवल कांग्रेस में ही संभव है। हमारा लक्ष्य जनता के मुद्दों पर आवाज उठाना और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाना है।”

Exit mobile version