PCC Chief जीतू पटवारी पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल, विधायक देवेंद्र यादव से की मुलाकात

रायपुर: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी ने आज रायपुर के सेंट्रल जेल का दौरा किया और यहां बंद विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पिछले एक महीने से जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार तानाशाही और बदले की भावना से चल रही है। उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत जेल में बंद किया गया है।

पटवारी ने आगे कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार को चुनने के पीछे लोगों की जो भावना थी, वह अब पूरी तरह से भुला दी गई है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को लेकर लोगों के बीच गए थे। पिछले 8 महीनों में कोई भी काम उस भावना के अनुसार नहीं हुआ है।

पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि देश में बदलाव की लहर है और राहुल गांधी को लेकर भाजपा के नेता सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 500 थानों में गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिए गए हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  

मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक के इस दावे पर कि कांग्रेस भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है, पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस से बीजेपी को खतरा नहीं है, बल्कि बीजेपी से बीजेपी को खतरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में इतनी आंतरिक कलह है कि वे एक दूसरे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author