कांग्रेस ने की रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग, बैज ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग की है।

दीपक बैज ने क्या कहा?

पत्र में बैज ने लिखा है कि वर्ष 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ ने औसतन 10 लोकसभा सीटें जीताकर भाजपा को मजबूत किया है।

  • 2014 में भाजपा को 11 में से 10 सीटें मिलीं।
  • 2019 में भाजपा को 9 सीटें
  • और 2024 के आम चुनाव में 10 सीटों पर भाजपा की जीत हुई।

फिर भी, छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री स्तर का प्रतिनिधित्व मिला, जो प्रदेश के साथ अन्याय है।

रमेश बैस का नाम क्यों?

बैज ने पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसे कई कद्दावर भाजपा नेता हैं जो उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्य हैं। इनमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का नाम प्रमुखता से रखा गया है।
रमेश बैस:

  • 7 बार के सांसद
  • झारखंड, त्रिपुरा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में राज्यपाल रहे
  • भाजपा के एक वरिष्ठ, अनुभवी और लोकप्रिय नेता

दीपक बैज ने लिखा कि अब समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्र स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिले और प्रदेश को उसकी भूमिका के अनुसार सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया जाए।

धनखड़ के इस्तीफे से उपराष्ट्रपति चुनाव की हलचल

उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को मॉनसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा था। उनके इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है और नए उपराष्ट्रपति को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो चुकी है।

You May Also Like

More From Author