Petrol Diesel Crisis in CG: पेट्रोल पंप में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, विष्णुदेव सरकार ने जारी किया निर्देश

रायपुर: Petrol Diesel Crisis in CG: प्रदेश में इस समय पेट्रोल डीजल की किल्लत चल रही है, जिसके चलते पेट्रोल पंप में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने हिट एंड रन कानून मामले में जारी हड़ताल के बीच सख्त रूप अपनाएं जाने के संकेत दिए हैं। और पेट्रोल डीजल के संकट पर एक खत जारी किया है।

प्रदेश में नहीं होगी पेट्रोल डीजल की कमी:

Petrol Diesel Crisis in CG: इस खत में सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की तरफ से उल्लेख किया गया है कि पेट्रोल और डीजल अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है ऐसे में इनके व्यवधान मुक्त परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएँ। वहीं सरकार की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि प्रदर्शन के बीच ईंधन की आपूर्ति बाधित नहीं की जा सकती सरकार प्रदर्शनकरियों पर नजर बनाए हुए हैं।

क्या है पूरा मामला:

Petrol Diesel Crisis in CG: आपको बता दें कि अधिकतर देखा गया है कि कोई भी ट्रक या डंपर चालक किसी भी व्यक्ति को कुचलकर भाग जाते थे इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले जाकर जमानत करने के बाद आसानी से छोड़ देती थी लेकिन सरकार ने इस कानून को संशोधित करते हुए ही हिट एंड रन मामले में अब वाहन चालकों को 10 साल की सजा होगी इसके अलावा ₹700000 जुर्माना भी भरना होगा। सरकार के इस फैसले के बाद पूरे देश के ट्रक और डंपर चालकों में आक्रोश का माहौल है जिसे लेकर वह सरकार के कानून को गलत बता रहे हैं। और प्रदेश में लगातार उनके हड़ताल जारी है। जिसके चलते सड़क किनारे सभी ट्रक डंपर खड़े हुए हैं। और पेट्रोल पंप तक पेट्रोल नहीं पहुंच पा रही है।

You May Also Like

More From Author