Raipur : रविवार सुबह रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स पेट्रोल पंप में पेट्रोल पाइप फटने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी में पेट्रोल भरते समय पाइप फट जाता है और पेट्रोल बाहर निकलने लगता है। वही मौजूद एक युवक और उसकी गाड़ी पर भी पेट्रोल गिर गया।
इस घटना से पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग डर के मारे पेट्रोल पंप से भागने लगे। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया…. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCHVIDEO
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने पेट्रोल को फैलने से रोका और पंप को खाली करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।