Indore : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल पंप संचालकों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। शहर के कुछ पेट्रोल पंपों पर टैंकर खाली करते वक्त अन्य गाड़ियों में भी फ्यूल डाला जा रहा है। यह लापरवाही लोगों की जान जोखिम में डाल सकती है।
2 मई 2022 को जीपीओ चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर फ्यूल खाली करते वक्त टैंकर में आग लग गई थी। तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने इस घटना के बाद पेट्रोल पंपों को सील करने की कार्रवाई की थी और सभी पेट्रोल पंप संचालकों को लिखित आदेश जारी किए थे। इन आदेशों में कहा गया था कि फ्यूल खाली करते वक्त पंप को बंद रखना अनिवार्य होगा।
लेकिन कुछ समय बाद ही पेट्रोल पंप संचालक इन आदेशों का पालन करते हुए नहीं दिख रहे हैं। वे फ्यूल खाली करते वक्त भी पंप को चालू रख रहे हैं, जिससे लोगों की जान खतरे में है।
यह लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है। अगर पेट्रोल पंप पर फ्यूल खाली करते वक्त कोई हादसा हो जाता है तो उसमें जनता की जान पर भी बन सकती है।