Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़: JE भर्ती में बीई/बीटेक इंजीनियरों को बाहर करने पर विवाद, युवा इंजीनियरों ने किया विरोध

Chhattisgarh Engineering Job Row

Chhattisgarh Engineering Job Row

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) की जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विभाग द्वारा निकाली गई 118 पदों की भर्ती में केवल डिप्लोमा धारकों को पात्र माना गया है, जिससे BE/BTech सिविल इंजीनियरों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा। इस फैसले से नाराज युवा इंजीनियरों ने विरोध शुरू कर दिया है।

1 लाख इंजीनियर होंगे भर्ती प्रक्रिया से बाहर

युवा इंजीनियरों का कहना है कि राज्य निर्माण के बाद से अब तक 20 बार JE भर्ती हुई, लेकिन कभी ऐसा नियम नहीं बना कि केवल तीन वर्षीय डिप्लोमा धारक ही पात्र होंगे। इस नए नियम से करीब 1 लाख इंजीनियर परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे।

विभाग ने नहीं सुनी बात, वित्त मंत्री से मिले युवा

इंजीनियरों ने अपनी मांगों को लेकर पीएचई विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद वे वित्त मंत्री ओपी चौधरी और विधायक राजेश मूणत से मिले और इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version