Ganja Smuggler : नशे के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर के पास से 96 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 7 लाख 68 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिथौरा नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को उसके पास से 96 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गांजे को कहां से ला रहा था और उसे कहां सप्लाई करना था, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।