Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर: एनटीपीसी सीपत प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, 4 घायल

बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर गिर पड़े। हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।

हादसे का विवरण

शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब मजदूर यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य कर रहे थे। अचानक प्लेटफॉर्म टूट गया और सभी मजदूर नीचे जा गिरे।
घटना में श्याम साहू नामक मजदूर की मौत हो गई, जो सीपत के पोड़ी इलाके का रहने वाला था।

घायलों का उपचार

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे की वजह और मेंटेनेंस कार्य में हुई संभावित लापरवाही की जांच की जा रही है।

Exit mobile version