Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर: पीएम मोदी ने नन्ही कलाकार की पेंटिंग को सराहा, भावनात्मक पल बना चर्चा का विषय

रायपुर। बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा और लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के दौरान एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला। सभा के बीच एक नन्ही बच्ची प्रधानमंत्री की पेंटिंग हाथ में उठाए खड़ी थी, जिसे देख पीएम मोदी ने मंच से ही उसकी सराहना की।

पीएम मोदी ने बढ़ाया बच्ची का हौसला

जब प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी नजर पेंटिंग लिए खड़ी एक बच्ची पर पड़ी। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा
“वहां एक बेटी पेंटिंग बना के लाई है, बेचारी कब से हाथ ऊपर रखे खड़ी है। सिक्योरिटी वालों से कहूंगा, उस बेटी को… पेंटिंग के पीछे नाम-पता लिख देना, मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा। कोई इसे कलेक्ट करके मेरे तक पहुंचा दे। बहुत-बहुत धन्यवाद बेटा।”

जनता की तालियों से गूंज उठा सभा स्थल

प्रधानमंत्री की इस आत्मीयता और संवेदनशीलता को देख वहां मौजूद हजारों लोगों ने जोरदार तालियों से उनका समर्थन किया। यह नजारा न केवल उस बच्ची के लिए यादगार बना, बल्कि पूरे सभा स्थल पर एक प्रेरणादायक संदेश छोड़ गया

बच्चों की प्रतिभा को सम्मान देने का संदेश

इस छोटे लेकिन भावनात्मक क्षण ने दिखाया कि अगर बच्चों की प्रतिभा को सही समय पर सराहना मिले, तो उनके आत्मविश्वास और सपनों को नया आयाम मिल सकता है। पीएम मोदी का यह कदम “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की भावना को और मजबूत करता है

Exit mobile version