छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी, दो दिन तक रहेंगे दौरे पर

छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है. राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। अब दूसरे चरण के लिए बीजेपी के स्टार कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल की सुबह जांजगीर चांपा में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर में धमतरी में सभा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे अंबिकापुर में समारोहपूर्वक स्वागत किया जाएगा.

धमतरी में होने वाले पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जिले के श्यामतराई में विशाल डोम पीएम की सभा के लिए तैयार किया जा रहा है. पार्किंग, हेलीपैड समेत तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है.

 भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 1 लाख की संख्या में भीड़ इकट्ठा करने के लक्ष्य रखा गया है. पीएम मोदी का यह धमतरी में दूसरी बार आगमन है. इससे पहले साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकलव्य खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया था.

You May Also Like

More From Author