“अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा”, दौरे से पहले PM मोदी का पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ दौरे में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे जांजगीर चांपा और महासमुंद में मेरे प्रियजनों से आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए को भारी जन समर्थन प्राप्त है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है. उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा. सुबह करीब 10:45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुर, दोपहर बाद लगभग 2:45 बजे छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा और शाम करीब 5 बजे महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा.

You May Also Like

More From Author