पीएम मोदी की धर्मपत्नी ने महाकालेश्वर मंदिर में किए दर्शन, मांगी विश्व कल्याण की कामना

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज उन्होंने उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

नंदी जी के कानों में मांगी मनोकामना

जशोदाबेन ने महाकाल मंदिर में चांदी की दहलीज से बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान, मंदिर के पुजारियों द्वारा विधि-विधान से उनका पूजन कराया गया। इसके बाद, जशोदाबेन ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कही और नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाकर विश्व कल्याण की कामना की।

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी किए दर्शन

इससे पहले, जशोदाबेन ने अपने परिवार संग इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का दर्शन किया था। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने उन्हें विशेष पूजन कराया। उन्होंने मंदिर के इतिहास के बारे में भी पंडित अशोक भट्ट से जानकारी ली। साथ ही, जशोदाबेन ने खजराना गणेश मंदिर के प्रथम पुजारी रहे ब्रह्मदत्त भट्ट की कुटिया का भी दर्शन किया।

You May Also Like

More From Author