Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सड़क पर छोड़े गए मवेशियों के मालिकों पर FIR, पुलिस का विशेष अभियान जारी

राजनांदगांव। सड़कों पर मवेशी छोड़कर जनसुरक्षा को खतरे में डालने वालों पर अब पुलिस सख्त हो गई है। राजनांदगांव में गुरुवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 7 मवेशी मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई नेशनल हाईवे और अन्य मुख्य सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने के बाद की गई।

कार्रवाई की पूरी कहानी

पुलिस ने अभियान चलाकर सड़कों से मवेशियों को हटाया और टेक नंबर व अन्य तरीकों से उनके मालिकों की पहचान की। इसके बाद सोमनी थाना पुलिस ने 5 मवेशी मालिकों पर और बसंतपुर थाना पुलिस ने 2 मवेशी मालिकों पर धारा 291 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम सक्रिय

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन और थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव ने इस अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग, गौ रक्षा समिति और गौ सेवकों की भी भागीदारी रही। टीम ने जीई रोड और अन्य स्थानों पर मौजूद मवेशियों के मालिकों की पहचान की और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।

दोषी मवेशी मालिकों के नाम

पुलिस के मुताबिक, जिन मवेशी मालिकों के खिलाफ एफआईआर हुई है उनमें –

Exit mobile version